Recipe Tips: बच्चों के लिए घर पर बनाए आप भी काजू शेक

Shivkishore | Monday, 27 Mar 2023 11:18:05 AM
Recipe Tips: Make Cashew Shake at home for kids

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का चल रहा है और उसके साथ ही शुरूआत हो चुकी है अब कुछ ठंडी ठंडी चीजे खाने की और पीने की। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है। एक ऐसी रेसिपी जो आपकों गर्मियों में बहुत पसंद आने वाली है और वो है काजू शेक बनाने की रेसिपी।

सामग्रीः
 

काजू -15
दूध - 2 गिलास ठंडा
चीनी - 2 टीस्पून 

विधि :
आपकों काजू का शेक बनाने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में आधा घंटें के लिए काजू को भिगोना है। इसके बाद काजू को पानी में से निकाल लें और मिक्सी के जार में डाल दें। इसके साथ ही थोड़ा सो दूध डालें और काजू का पेस्ट बनाले।

अब आपकों जार को खोलना है और इसमें चीनी और बचा हुआ दूध डालकर लगभग 3 मिनट तक मिक्सी में फेंट लेना है। आपका काजू शेक तैयार है। गिलास में डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.