- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। बच्चों की स्कूलों की छुट्टिया चल रही है और उसके साथ ही हर रोज उनके खाने की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज हम उनके लिए लेकर आए है स्पेशल ’कॉर्न चीज़ टोस्ट’ बनाने की रेसिपी, जो उन्हें जरूर पंसद आएगी।
सामग्री
ब्रेड स्लाइसः 6
कॉर्न के पिसे दानेः 1 कप
मलाईः 3 टेबल स्पून
बारीक कटी हरी मिर्चः 3
बारीक कटा प्याजः 1
बारीक कटा खीराः आधा
टमाटरः 1 बारिक कटा
बटरः 3 टेबल स्पून
चीजः 3 क्यूब्स
नमक
लाल मिर्च पावडर
जीरा
चाट मसाला
विधि
आपको ब्रेड के किनारे काटने है और उसके बाद कार्न के पिसे दानों के साथ, चीज और बटर को छोड़कर सभी सामग्री मिलाएं। अब ब्रेड के एक तरफ तैयार भुट्टे का मिश्रण फैलाएं। इसे तवे पर आधा टी स्पून बटर लगाकर धीमी आंच सेंके। इसके बाद इसे पलटें और मिश्रण वाली साइड पर चीज लगाकर इसे पिघलने दें। ब्रेड के सुनहरा होने तक बीच-बीच में बटर डालते जाएं। गर्मा-गर्म चीज टोस्ट तैयार है, सर्व करें।
pc- merisaheli.com