- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रोटियां कई प्रकार से बनाई जा सकती हैं। कई अनाजों से रोटियां बनती हैं। क्या कभी आपने खमीरी रोटी का स्वाद लिया है? आज हम आपको घर पर ही ये स्वादिष्ट रोटी बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इस रोटी का स्वाद लेने से आपका दिन स्पेशल बन जाएगा।
आवश्यक सामग्री:
- तीन कप आटा
- आठ टेबलस्पून दही
- चार टीस्पून चीनी
- नमक स्वाद के अनुसार
इस प्रकार से बना लें खमीरी रोटी:
- सबसे पहले एक बर्तन में सारी सामग्री मिला लें।
- अब इन्हें पानी से गूंथकर आटे को गीले कपड़े से 3 घंटे के लिए रेस्ट करने दें।
- अब आप तवा गर्म कर इसकी रोटियां सेंक लें।
PC: freepik