- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में लोगों द्वारा ठंडी चीजों को बहुत ही पंसद किया जाता है। आज हम आपको कोल्ड कॉफी घर पर ही बनाने की विधि बताने जा रहे रहे हैं, जिसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। ये सेहत के लिए भी बहुत ही लाभकारी होती है। दिनभर दिमाग को पूरी तरह से एक्टिव रखने के लिए ये काफी बहुत ही लाभकारी साबित होगी। कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली इस कॉफी का स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
कोल्ड कॉफी घर पर ही बनाने के लिए जरूरी हैं ये चीजें:
आठ चम्मच - कॉफी पाउडर
दो कप - मिल्क क्रीम या पाउडर
आठ कप -दूध
दस चम्मच -चीनी
चार कप -बर्फ
कोल्ड कॉफी घर पर ही आसानी से बनाने की विधि:
- कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सर्वप्रथम एक पैन में दूध डाल लें।
- अब ब्लेंडर जार में थोड़ा गरम पानी, चीनी और कॉफी को अच्छे से मिला लें।
- इनमें फेन बनने लगने पर क्रीम डालें और फिर से फेंट लें।
-चीनी कॉफी और क्रीम अच्छी तरह मिलनी चाहिए।
- अब ग्लास आधी से ज्यादा आइस भर लें।
- अब इसमें मिक्सी जार से कॉफी का गाढ़ा घोल और ठंडा दूध डालकर चम्मच से मिला लें।
- इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी बन जाती है।
-अब आप कोको पाउडर या कॉफी पाउडर इसमें डाल सकते हैं।
- आप मिक्सी में कॉफी पाउडर, चीनी, क्रीम, दूध और अन्य चीजों को मिलाकर भी कोल्ड कॉफी बना सकते हैं।
-इस कॉफी का स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें