Recipe Tips: गर्मी के मौसम में लें बटर स्कॉच आइसक्रीम का स्वाद, ये है बनाने की विधि

Hanuman | Tuesday, 30 Apr 2024 02:50:28 PM
Recipe Tips: Enjoy the taste of butter scotch ice cream in the summer season, this is the recipe to make it

इंटरनेट डेस्क। देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज हम आपको बटर स्कॉच आइसक्रीम बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद लेने से आपका दिल खुश हो जाएंगा। इस आइसक्रीम को बनाना बहुत ही आसान है। 

जरूरी सामग्री: 
तीन किलो दूध
250 ग्राम मिल्क पाउडर
तीन कप ताजा क्रीम
तीन कप चीनी
75 ग्राम मक्खन

इस प्रकार से बना लें आप: 
- सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालकर इसे मिल्क पाउडर और चीनी डालकर गाढ़ा होने पर तक उबाल लें। 
-अब एक पैन में चीनी और मक्खन डालकर गर्म कर लें। 
-अब इसमें गाढ़ा दूध डाल कर उबाल लें। 
-अब इसे ठंडा कर क्रीम मिला लें। 
- अब इसे फ्रिज में आधा जमने पर मिक्सी में फेंट लें। 
-इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट आइसक्रीम बन जाती है।

PC: lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.