Recipe Tips: ड्राई-फ्रूट्स रायता जो आएगा सबकों पसंद, बनाना भी है आसान

Shivkishore | Monday, 27 Mar 2023 03:25:23 PM
Recipe Tips: Dry-fruits Raita which will be liked by everyone, it is also easy to make

इंटनेट डेस्क। आपने ड्राई-फ्रूट्स से बनी हुई कई डिश खाई होगी और इसके अलावा कई मिठाई भी खाई होगी। लेकिन आपने कभी ड्राई फ्रूट्स रायता नहीं खाया होगा। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है ड्राई फ्रूट्स रायता बनाने की रेसिपी। 

सामग्री

4 बड़ा चम्मच बारीक कटे अखरोट
4 बड़ा चम्मच बादाम का चूरा
1 बड़ा चम्मच खजूर
एक चौथाई बारीक कटा एप्पल
4 कप दही
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
तेल
चुटकीभर नमक

विधिः
आपकों सबसे पहले तेल, जीरे और काली मिर्च पाउडर को छोड़कर सभी सामग्रियों को एकसाथ एक बड़े बर्तन में अच्छे से मिलाना है। इसके बाद मीडियम आंच पर एक पैन तेल गर्म करना है और उसमें जीरा भूनना है। अब आपकों गैस बंद कर देनी है और इसमें पहले से तैयार सारा मिश्रण मिला देना है। तैयार है आपका ड्राई फ्रूट्स रायता। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.