- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जूस पीने के लिए किसी मौसम का होना जरूरी नहीं होता है। ऐसे में आप भी अगर जूस पीते है और आपको भी बेल का जूस पसंद है तो यह आपके लिए बड़ा ही फायदेमंद है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की बेल का जूस बनाने की रेसिपी।
सामग्री
बेल फल-2 नग
शक्कर- 8 बड़े चम्मच
भुना जीरा- 2 छोटे चम्मच
सेंधा नमक- 1 छोटा चम्मच।
विधि
बेल का जूस बनाने के लिए फलों को काट ले और बाउल में उसका गूदा निकाल ले। इसके बाद मिक्सर में बेल के गुदा से 2 गुना पानी डालें और अच्छे से फेंट ले। पीस जाने के बाद इसमें चीनी डालें और काला नमक और भुना जीरा मिला दे। अच्छी तरह से मिक्सर में फिर से फेंट ले। बेल का जूस तैयार है।
pc- abp news