- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। मैगी का नाम आते ही बच्चे तो क्या बड़े भी अच्छी अच्छी डिश को छोड़ उसे खाने का मन बना लेते है। ऐसे में मैगी से आप कई तरह की डिश बना सकते है। तो आज हम बनाने जा रहे है मैगी भेल जो आपको पसंद आएगी। तो चले जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्री
मैगी - 3 पैकेट
भुनी हुई मूंगफली - 1 कटोरी
टोमैटो सॉस - 1 चम्मच
नमक
प्याज - 2 कटा हुआ
टमाटर- 2
हरी मिर्च- 2
धनिया पत्ती - 1 चम्मच
मक्खन- 50 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
मैगी मैजिक मसाला- 2 छोटा चम्मच
रेड चिली सॉस - 1 चम्मच
विधि
सबसे पहले मैगी का पैकेट फाडे़ और उसे तोड़ ले। फिर एक कड़ाही में मक्खन डालें और गर्म करें और मैगी डालकर भूनें। इसके बाद इसे एक बड़े बाउल में निकाल लें। अब आपकों सभी सब्जियों को बारीक काटना है और भुनी हुई हुए मैगी में डालना है। इसके बाद टोमैटो सॉस, रेड चिली सॉस रोस्टेड मूंगफली भी डाल दे और मैजिक मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल दे अच्छे से मिक्स करें। तैयार है आपकी चटपटी मैगी भेल।
pc- zee news