Recipe of the day: लंच में बनाए आप भी टमाटर पुलाव, खाकर आ जाएगा मजा

Shivkishore | Wednesday, 10 May 2023 02:47:02 PM
Recipe of the day: You can also make tomato casserole for lunch, you will enjoy eating it

इंटरनेट डेस्क। चावल खाना हर किसी को पसंद होता है, इसके साथ ही अगर उसी चावल को पुलाव का रूप दे दिया जाए तो फिर उसका स्वाद ही बदल जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है टमाटर पुलाव की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी। जानते है टमाटर पुलाव बनाने के बारे में।

सामग्री 
चावल - 2 कप (पके हुए)
टमाटर - 4
हरी मिर्च - 2
घी - 3 टेबल स्पून
मटर -1 - कप - अगर हो
जीरा - 1 -छोटी चम्मच
नमक - स्वादानुसार
हरा धनिया 
अदरक - पेस्ट
गरम मसाले

विधि 
आपको सबसे पहले  टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट बनाना है।  इसके बाद साबुत मसाले को मोटा-मोटा दरदरा कूट ले। इसके बाद एक पैन में घी डालकर गरम करें और इसमें मटर डाल दे और इन्हें पका ले। पक जाने पर अलग से किसी बर्तन में निकाल लें।

इब इसी पैन में जीरा, दरदरे कुटे मसाले डाले और मसाले को भून ले। इसमें टमाटर हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स करें। अदरक का पेस्ट, करी पत्ते डाले और मसाले को भूने जब तक घी से अलग न हो जाए।

इसके बाद इसमें मटर, नमक, आधा हरा धनिया डालकर मिक्स करें। इसके बाद पके चावल  डाले। आपका टमाटर पुलाव बनकर तैयार है।

pc- news24hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.