- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। व्रत त्योहारों का समय शुरू होने वाला है। ऐसा इसलिए की सावन की शुरूआत होने वाली है और ऐसे में हर घर में कोई ना कोई व्रत करता है। ऐसे में आज हम लेकर आए फलाहार में बनाने के लिए पनीर की स्पेशल रेसिपी जो है केसर पनीर मिठाई। तो जानते है इसके बारे में।
सामग्री
केसर
बादाम
किशमिश
इलायची
क्रीम
पनीर
सूजी
चीनी
बादाम पावडर
विधि
आपको व्रत में पनीर केसर मिठाई बनाने के लिए एक बाउल में पनीर लेना है। अब पनीर को तब तक फेंटे जब तक वह चिकना न हो जाए। अब इसमें सूजी, चीनी, बादाम पाउडर मिलाएं। सभी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। इसकेए बाद एक ट्रे में डाले और ऊपर से पिस्ता और केसर से गार्निश करते हुए सेट होने के लिए रखें। बाद में सर्व करें।
pc-adityasweets.com