- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर किसी को पिज्जा खाना पसंद है चाहे फिर वो कोई भी हो। ऐसे में बच्चों को ज्यादा पसंद आता है और आप उन्हें लेकर बाजार पहुंच जाते है। लेकिन आज हम आपकों पिज्जा बनाने की नई रेसिपी बताएंगे और वो है ब्रेड पिज्जा जिसे आप घर पर बना सकते है।
सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 10
स्वीट कॉर्न - 1 कप (उबले हुए)
मोज्रेला चीज़ - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
काली मिर्च पाउडर - 2 छोटे चम्म्च
टोमेटो/पिज़्ज़ा सॉस
नमक
शिमला मिर्च - 2 (बारीक कटा हुआ)
प्याज - 2 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर- 2 (बारीक कटा हुआ)
बटर - 10 छोटे चम्मच
विधि :
आपकाें ब्रेड पिज्जा बनाने के लिये सबसे पहले ब्रेड पर मक्खन की एक लेयर लगाएं उसके ऊपर टोमैटो या आपके पास पिज्जा सॉस है तो लगा लें। उसके बाद शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज उस पर बिछा दे।
इसके बाद आपकों स्वीट कॉर्न डाल देना है। फिर आप काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़के और अब कद्दूकस किया हुआ चीज डाले।
अब आपकों नॉन स्टिक तवे को हल्का गर्म करके एक से डेढ़ चम्मच मक्खन डालना है और मक्खन गर्म हो जाए तो तवे पर जितने ब्रेड पीस आ जाएं जो तैयार किए हुए है वो रख दें। इसके बाद तवे को ढ़क दें और लगभग 5 मिनट तक रहने दे। आपका ब्रेड पिज्जा तैयार है।