Recipe of the Day: आप भी ले सकते है 'इटेलियन ब्रेड पिज्जा' का मजा, बनाना भी है आसान

Shivkishore | Tuesday, 06 Jun 2023 12:33:36 PM
Recipe of the Day: You can also enjoy 'Italian Bread Pizza', it is also easy to make

इंटरनेट डेस्क। आपको भी पिज्जा खाने का शौक तो जरूर होगा और आप खाते भी होंगे। लेकिन आपको अगर अलग ही स्वाद का पिज्जा खाने को मिले तो उसका मजा अलग ही होगा। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है ’इटेलियन ब्रेड पिज्जा’ बनाने की रेसिपी।

सामग्री
8 सैंडविच ब्रेड ( ब्राउन या व्हाईट)
एक कप अमेरिकन कॉर्न
1 - शिमला मिर्च
एक कप पनीर के छोटे टुकड़े कटे हुए
काली मिर्च पाउडर
टोमेटो सॉस या पिज्जा सॉस
नमक 
1 चम्मच मायोनीज
1- बारीक कटी हुई प्याज 
1 नग कटा हुआ टमाटर
8 चम्मच बटर
मोजरेला चीज 

विधि
आपको ब्रेड की स्लाइस पर बटर और सॉस लगाना है उसके बाद उसमें कटी हुई तमाम सब्जी और पनीर को फैला दो। इसके बाद उसके उपर नमक और काली मिर्च पाउडर डाले और अब आप उस पर मोजरेला चीज फैला दे। 

इसके बाद आपको तवे को गरम करना है और बटर डालकर तैयार की हुई ब्रेड की स्लाइस को तवे पर रखना है। उसके उपर प्लेट ढंककर धीमी आंच पर चीज पिघलने तक का इंतजार करना है। तैयार है आपका इटेलियन ब्रेड पिज्जा। 

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.