- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर इस बात की टेंशन में है की आपके घर मेहमान आने वाले है और उनके लिए क्या बनाया जाए तो इस टेंशन से आप मुक्त हो जाए। क्यों कि आज आपके लिए लेकर आए है फ्रूट क्रीम चाट बनाने की रेसिपी जो आपके मेहमानों को भी पसंद आएगी।
सामग्रीः
1 किलो फ्रेश क्रीम,
200 ग्राम चीनी, पीसी हुई
3 केले
दो सेब,
दो आम,
3 कटोरी अंगूर, हरे, काले मिक्स में
एक कटोरी अनार के दाने
1 कप रुअफजा
विधि
आपकों फ्रूट क्रीम चाट बनाने के लिए क्रीम में चीनी डालकर इसे अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इसमें आपकों सभी कटे हुए फलों को मिलाना है। अब आप इसमें रुअफजा डालकर इसे अच्छे से मिक्स करे। इन सबके बाद आपको तीन घंटे के लिए इसे फ्रिज में रख देना है। इसके बाद आप फ्रूट क्रीम चाट को सर्व कर सकते है।
pc- zayka recipe