Recipe of the Day: एक बार जरूर ही लें गुलाब-जामुन कस्टर्ड का स्वाद, ये है बनाने की विधि

Hanuman | Saturday, 04 Nov 2023 03:38:51 PM
Recipe of the Day: Taste Gulab-Jamun Custard once, this is the recipe to make it

इंटरनेट डेस्क। फ्रूट  कस्टर्ड का स्वाद तो आप कई बार ले चुके होंगे, लेकिन क्या कभी आपने गुलाब-जामुन कस्टर्ड का स्वाद लिया है? नहीं तो आज हम आपको इसे बनाने की एक आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपका दिल खुश कर देगा। 

जरूरी सामग्री:
दूध- 200 मिली
कस्टर्ड पाउडर- 50 ग्राम
इलायची के बीज- 1/2 टीस्पून
दूध-2 लीटर
चीनी- 200 ग्राम

विधि:
-सबसे पहले आप दौ सौ मिली दूध में कस्टर्ड पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। 
- अब आप एक बर्तन में दो लीटर दूध डालकर को गाढ़ा होने तक पकाएं।
-अब आप इसमें चीनी, इलायची के बीज और कस्टर्ड पाउडर मिल्क डालकर अच्छे से मिक्स करें और एक घंटे तक फ्रिज में रख दें। 
-अब आप गुलाब-जामुन के साथ गार्निश करके इसका स्वाद लें। 

PC: lifeberrys



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.