Recipe of the Day: डेंगू की बीमारी में लाभकारी होता है पपीते के पत्ते का जूस, इस प्रकार से बना लें आप 

Hanuman | Thursday, 04 May 2023 03:46:13 PM
Recipe of the Day: Papaya leaf juice is beneficial in dengue, make it in this way

इंटरेनट डेस्क। पपीता ही नहीं इसके पत्ते भी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। आज हम आपको घर पर ही पपीते के पत्ते का जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये डेंगू की बीमारी में लाभकारी होता है। 

जरूरी सामग्री:
- दस पपीते के पत्ते
- 15 काली मिर्च
- 15 तुलसी के पत्ते
- आधा गिलास पानी

इस प्रकार से बना लें आप: 
-सबसे पहले पपीते के पत्तों, थोडा पानी, काली मिर्च और तुलसी की पत्ती को मिक्सर के जार डालकर ग्राइंड कर लें। 
- अब इस मिश्रण को साफ कपड़े से छान लें। 
- अब इसे गिलास में डालकर सेवन कर लें। 

PC: vinmec



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.