- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। पपीता ही नहीं इसके पत्ते भी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। आज हम आपको घर पर ही पपीते के पत्ते का जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये डेंगू की बीमारी में लाभकारी होता है।
जरूरी सामग्री:
- दस पपीते के पत्ते
- 15 काली मिर्च
- 15 तुलसी के पत्ते
- आधा गिलास पानी
इस प्रकार से बना लें आप:
-सबसे पहले पपीते के पत्तों, थोडा पानी, काली मिर्च और तुलसी की पत्ती को मिक्सर के जार डालकर ग्राइंड कर लें।
- अब इस मिश्रण को साफ कपड़े से छान लें।
- अब इसे गिलास में डालकर सेवन कर लें।
PC: vinmec