- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मी शुरू हो चुकी है और इस मौसम में हर किसी को ठंडा पेय पीना पसंद होता है। ऐसे में लोग कई तरह के ड्रिंक पीना पसंद करते है। लेकिन आज हम आपकों दही से बनने वाली लस्सी की रेसीपी बताने जा रहे है जो बहुत ही आसान है और पीने में भी सबकों पसंद आती है। तो आज हम आपकों बता रहे है केसर लस्सी की रेसीपी।
सामग्री
200 ग्राम
1/4 कप केसर का पानी
3 चम्मच शक्कर
चुटकी भर इलाइची पाउडर
विधि
आपकों केसर लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले पानी में केसर के धागे डालकर छोड़ देना है। जिससे केसर का पानी तैयार हो जाएगा। इसके बाद एक जार में दही, इलायची पाउडर और शक्कर डाले और आप ब्लेंड कर ले। सभी चीजों के अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद इसमें केसर का पानी एड करें और फिर से मिक्स करें। इसे ठंडी होने के लिए रखें और ठंडी होने के बाद सर्व करें।