- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज हम स्पेशल साबुदाना थालीपीठ बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये व्रत के भोजन को लाजवाब और स्पेशल बनाने में उपयोगी है। ये सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
जरूरी सामग्री:
रातभर पानी में भिगोया साबुदाना- दो कप
उबला आलू- एक कप
हरा धनिया- चार टीस्पून
सेंधा नमक- स्वादानुसार
नींबू का रस- दो टीस्पून
सिंघाड़े का आटा- आधा कप
घी- जरूरत के अनुसार
हरी मिर्च- दो
मूंगफली- आधा कप (रोस्ट और कूटा हुआ)
इस प्रकार से बना लें आप:
- एक बर्तन में घी को छोडक़र सभी सामग्री को साबुदाने के साथ मिलाकर डो तैयार कर लें।
- अब इस डो के बॉल्स बना लें।
- अब एक-एक बॉल को प्लास्टिक शीट के बीच में गोल कर लें।
- अब तवा गर्म कर इस पर घी लगाकर इन्हें दोनों ओर से सेंक लें।
- इस प्रकार से आपका साबुदाना थालीपीठ बन जाती है।
PC: lifeberrys
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।