- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको मसाला पापड़ बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद लेकर आप अपने दिन को यादगार बना सकते हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट डिश होती है। इसे बनाने में समय भी ज्यादा नहीं लगता है।
जरूरी सामग्री:
पापड़ - 8
चाट मसाला - 1/2 टीस्पून
हरा धनिया कटा - 2 टेबल स्पून
प्याज बारीक कटा - 4 टेबल स्पून
हरी मिर्च कटी - 2
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टीस्पून
बारीक सेव -4 टेबल स्पून
टमाटर बारीक कटा -4 टेबल स्पून
मूंगफली दाने उबले -2 टेबल स्पून
तेल - तलने के लिए
ऐसे बना लें आप:
- सबसे पहले तेल में पापड़ फ्राई कर लें।
- अब पापड़ पर प्याज, टमाटर, मिर्च, बारीक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला छिडक़ दें।
- अन्त में मूंगफली दाने और हरे धनिए से गार्निश कर इसका स्वाद लें।
PC: