Recipe of the Day: दीपावली पर इस विधि से बना लें कीवी का हलवा, ये चीजें जरूर ही डालें

Hanuman | Thursday, 09 Nov 2023 03:55:21 PM
Recipe of the Day: Make Kiwi Halwa with this method on Diwali, definitely add these things

इंटरनेट डेस्क। कीवी एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है। इसका हलवा भी बनाया जा सकता है। इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी। आज हम आपको इसे बनाने की एक आसान विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आप दीपावली पर आसानी से बना सकते हैं। 

जरूरी सामग्री: 
4 कप किवी का गूदा
8 टीस्पून घी
16 काजू,
4 टेबलस्पून काजू, बादाम और पिस्ता 
1 कप चीनी
1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
4 टीस्पून इलायची पाउडर

इस विधि से बना लें आप:
- सबसे पहले पैन में घी गर्म कर इसमें काजू भून लें। 
-अब इसमें कीवी का का पल्प दो मिनट तक भून लें.
- अब इसमें चीनी मिला लें। 
- जब चीनी पिघलने के बाद इसमं इलायची पाउडर और कंडेंस मिल्क डालकर पका लें। 
-अन्त में इसमें ऊपर से काजू, बादाम और पिस्ता से डालकर स्वाद लें। 

PC: grihshobha



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.