- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्या कभी आपने फीणी की खीर का स्वाद लिया है? नहीं तो आज हम आपको इसे घर पर आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। आप इसे दीपावली के त्योहार पर भी बना सकते हैं। इसका स्वाद परिवार के सभी लोगों को पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री:
दो किलो दूध
चार फीणी के पीस
चार टेबलस्पून बादाम और पिस्ता कटे हुए
आधा टी स्पून इलायची पाउडर
आवश्यकतानुसार केसर के धागे
इस प्रकार से बना लें आप:
- सबसे पहले दूध को उबाल लें।
- अब फीणी को छोडक़र सभी चीजों को दूध में डालकर पका लें।
- अन्त में फीणी दूध में डालकर 5 मिनट ढककर रख दें।
- इस प्रकार से आपकी फीणी की खीर बन जाती है।
PC: lifeberrys