Recipe of the Day: वीकेंड पर बना लें स्वादिष्ट बादाम बर्फी, इन चीजों को जरूर ही डालें

Hanuman | Wednesday, 01 May 2024 02:48:45 PM
Recipe of the Day: Make delicious badam barfi on the weekend, definitely add these things

इंटननेट डेस्क। गर्मी के इस मौसम में आज हम आपको घर पर ही बादाम की बर्फी बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। आप इसे वीकेंड पर अपने घर पर बना लें। 

जरूरी सामग्री:
एक किलोग्राम बादाम
चार कप चीनी
चार कप दूध
चांदी का वर्क

इस विधि से कर लें तैयार: 
-सबसे पहले आपको दूध के साथ बादाम को महीन पीसना होगा। 
-अब कढ़ाही में पिसे हुए पेस्ट को डालकर उसमें चीनी मिलाकर धीमी आंच पर पका लें। 
-अब इसे ठंडा कर घी लगी प्लेट पर फैला लें। अब इस पर चांदी का वर्क लगा लें। 
-अब आप इसे पसंदीदा शेप में कट लें। 
-इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट बादाम बर्फी बन जाती है। 

'PC: lifeberrys
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.