- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मैगी का स्वाद बच्चों को बहुत ही पंसद आता है। वह इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको घर पर ही ओरिएंटल मैगी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा।
जरूरी सामग्री:
- तेल दो बड़ा चम्मच
- लहसुन एक छोटा चम्मच
- मैगी मसाला चार चम्मच
- ग्रीन चिल्ली सॉस दो चम्मच
- अदरक एक छोटा चम्मच
- मशरूम 70 ग्राम
- बेबी कॉर्न 70 ग्राम
- ब्रोकोली 100 ग्राम
- प्याज 160 ग्राम
- हरी मिर्च दो चम्मच
- शिमला मिर्च 60 ग्राम
- मैगी 120 ग्राम
- पानी 600 मिलीलीटर
- सोया सॉस दो चम्मच
- केचअप दो बड़ा चम्मच
इस प्रकार कर लें तैयार:
- सबसे पहले एक पैन में तेल गरम कर इसमें लहसुन और अदरक पका लें।
- अब आप इसमें हरी मिर्च, शिमला मिर्च,मशरूम, बेबी कॉर्न तथा ब्रोकोली को डालकर दस मिनट पका लें।
- इसके बाद इसमें मैगी और पानी मिला दें।
- अब इसमें मैगी मसाला, ग्रीन चिल्ली सॉस, सोया सॉस तथा कैचअप को अच्छे से मिला लें।
- इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट मैगी बन जाती है।
(क्रेडिट फोटो: lifeberrys.com )