- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही सौंफ की स्वादिष्ट शरबत बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा। ये सेहत के लिए भी लाभकारी होती है।
जरूरी सामग्री:
एक कप सौंफ
चार टी स्पून नींबू रस
आइस क्यूब्स
चीनी स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार
दो टी स्पून काला नमक
दो चुटकी ग्रीन फूड़ कलर
इस प्रकार बना लें आप:
-सबसे पहले सौंफ को पानी में लगभग 2 घंटे तक भिगो लें।
- अब सौंफ को मिक्सर जार में पीस लें।
- दरदरी पीसने के बाद सौंफ में काला नमक, चीनी और थोड़ा सा पानी मिलाकर फिर से पीस लें।
- अब आप इस मिश्रण को छान लें।
- अब इसमें ग्रीन फूड कलर, नींबू रस मिलाकर स्वाद ले लें।
PC:lifeberrys