- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पालक और कॉर्न सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। आज हम आपको पालक कॉर्न कटलेट बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद हर किसी को पसंद आएगा। इस डिश को बनाने में समय भी ज्यादा नहीं लगेगा।
आवश्यक सामग्री:
- चार कप पालक
- दो कप उबले कॉर्न
- चार बड़ा चम्मच मैदा
- दो इंच टुकड़ा अदरक क
- आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- नमक
- तेल
- दो कप ब्रेड क्रम्बस
- चार उबले आलू
- छह तीन हरी मिर्च
इस प्रकार बना लें:
-सर्वप्रथम एक बड़े कटोरे में मैदा में नमक और पानी डालकर घोल तैयार कर लें।
- अब पालक को तेल में भून लें।
- इसके बाद एक बड़े बर्तन में आलू, भुना पालक, उबले कॉर्न, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च पाउडर और नमक अच्छे से मिला लें।
- इस इस मिश्रण से कटलेट्स बनाकर इन्हें मैदे के घोल में डिप कर ब्रेड क्रम्बस पर लपेटकर तेल में तल लें।
- इस प्रकार से आपके पालक कॉर्न कटलेट बन जाते हैं।
PC: lifeberrys