Ration Card: कट गया है राशन कार्ड से नाम तो जुड़वाने का ये है आसान प्रोसेस

Hanuman | Saturday, 28 Oct 2023 12:31:08 PM
Ration Card: If your name has been disconnected then this is the easy process to add your name to the ration card

इंटरनेट डेस्क। राशन कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। इसके माध्यम से गरीब लोगों को कई प्रकार की सहायता मिलती हैं। कई बार परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से किन्हीं कारणओं से कट जाता है। इन लोगों को परेशान होने की जरूरी नहीं है।

ये लोग आसानी से अपना नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं। आज हम आपको इसका आसान प्रोसेस बनाने जा रहे है। 

ये है पूरा प्रोसेस: 
- अगर आपका राशन कार्ड से नाम कट दिया गया तो आप सबसे पहले राशन कार्ड डीलर से मिले या फिर नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में आपको जाना होगा। 
-यहां पर आपको एक बार फिर से नाम जुड़वाने वाला फॉर्म भरकर साथ में संबंधित दस्तावेज की कॉपी लगानी होगी। 
- आपको यहां पर इस फॉर्म को जमा करवाना होगा। 
-इसके बाद आपका राशन कार्ड में फिर से नाम जुड जाएगा। 

PC:  sambhavtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.