- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हार्ट अटैक आज के समय में लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। सर्दी के मौसम में तो इस बीमारी के मामलों की संख्या बढ़ जाती है। इसके कारण देश में हर साल बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसी बीच अब एक ऐसी किट सामने आई है, जो लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होगी।
खबरों के अनुसार, कानपुर के हृदय रोग संस्थान के डॉक्टर नीरज कुमार ने एक खास किट तैयार की है, जिसे राम किट नाम दिया गया है। राम किट के जरिए जिन लोगों को हार्ट अटैक आएगा, वह लोग अगर समय से इस किट को ले लेंगे तो उनकी जान बच सकती है। इस किट में वह दवा डालकर दी जाती है। इससे मरीज के पास अस्तपताल में इलाज मिलने तक का समय मिल जाएगा। इससे उसकी जान बचाई जा सकेगी।
राम किट में होती है ये दवाइयां
राम किट में इकोस्प्रिन, रोसुवस्तटिन, और सोर्बिट्रेट आदि दवाइयां होती है। इसी कारण इस किट का उपयोग करने से अगर किसी को हार्ट अटैक आता है, तो उसको गोल्डन टाइम मिल सकेगा और उसकी जान बचाई जा सकेगी। आपको बता दें कि हार्ट अटैक आने पर अस्पताल में भी डॉक्टरों द्वारा मरीज को यहीं दवाई दी जाती हैं।
घर में जरूरी ही रखें ये किट
राम किट ज्यादा महंगी भी नहीं आती है। इसकी कीमत केवल पांच से सात रुपए ही तय की गई है। इसे कोई भी व्यक्ति अपने घर पर रख सकता है। हार्ट अटैक के शिकार होने या सीने में दर्द उठने पर मरीज ये दवा ले सकता है। इससे लेने के बाद मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचया जा सकता है। आपको इस किट को अपने घर में जरूर ही रखना चाहिए।
PC: freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें