- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में रक्षाबंधन का पर्व आज धूम धाम से मनाया जा रहा है। बहने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी तो भाई उन्हें रक्षा करने का वचन देंगे। हालांकि आज राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का थोड़ा इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है की रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है इसलिए ये त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। जानते हैं साल 2023 में रक्षाबंधन का मुहूर्त, शुभ योग, विधि।
30 अगस्त को रहेगी भद्रा
बता दें की 30 अगस्त 2023 यानी के आज भद्रा सुबह 10.58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 09.01 मिनट तक है। ऐसे में भद्रा की समाप्ति के बाद राखी बांधना शुभ रहेगा। माना जाता है की भद्राकाल में राखी बांधने से भाई की उम्र कम होती है।
रक्षाबंधन 2023 पर राखी बंधन का मुहूर्त
30 अगस्त 2023 को पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में भद्रा समाप्त होने के बाद ही रात 9 बजे के बाद राखी बांध सकते है। वहीं कुछ लोग सूर्यास्त के बाद राखी नहीं बांधते। ऐसे में अगर आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो राखी बांधने के लिए ब्रह्मा मुहूर्त को सबसे शुभ माना गया है। 31 अगस्त को सुबह 4.26 से 5.14 के बीच राखी बांध सकते हैं।
pc- ndtv.in