- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि प्रदेश में जल्द ही पटवारियों के रिक्त 1963 पदों पर भर्ती होगी।
भजनलाल सरकार में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब देते हुए सोमवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पटवारियों के रिक्त 1 हजार 963 पदों पर भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को भिजवाई गई है। भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिक्त पदों को भरे जाने की कार्यवाही की जाएगी।
विधायक गोपाल लाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मांडलगढ में जनवरी, 2018 से माह जून, 2024 तक कोई नवीन पटवार मंडल सृजित नहीं हुआ है। मीणा ने जानकारी दी कि विधान सभा क्षेत्र मांडलगढ में कुल 68 पटवार मण्डल आते हैं। इनमें स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों का नामवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें