- SHARE
-
जयपुर। विद्युत विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
अब राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों यथा कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों तथा तकनीशियन-तृतीय (आईटीआई) के 216 पदों (कुल 487) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
उक्त पदों हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जनवरी 2025 में जारी की जाएगी। पांचों विद्युत कम्पनियों उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम के विभिन्न संवर्गों के पदों पर ये भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए www.energy.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है।
PC: nansa
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें