Rajasthan: अब इन लोगों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश, जान लें आप

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 12:44:40 PM
Rajasthan: Now these people will get paid leave, you should know

जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके लिए सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। मतदान के दिन राजधानी जयपुर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा। वहीं, श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

साथ ही ऐसे कामगार जो जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है, उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान हेतु मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

PC: newindianexpress



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.