Rajasthan Job: पुलिस विभाग में निकली 9617 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

Hanuman | Thursday, 10 Apr 2025 07:48:22 AM
Rajasthan Job: Recruitment for 9617 posts in Police Department, application process will start from this day

जयपुर। राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों की भर्ती के लिए 28 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अन्तिम तारीख 17 मई, 2025 तक तय की गई है। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दो अलग अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने  बताय कि योग्य अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं। 

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक के पश्चात 03 दिवस तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

योग्य अभ्यर्थियों को दी गई है ये सलाह
ये कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओंं के लिए अच्छी खबर है। योग्य अभ्यर्थियों को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करने की सलाह दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.