- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नया महीना शुरू होने के साथ ही आज से राजस्थान में एक नया बदलाव हुआ है। राजस्थान में आज से यानी 1 अप्रैल से ई-लाइसेंस सुविधा शुरू हो गई है। परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश में ई-लाइसेंस और ई-आरसी की सुविधा शुरू कर दी है।
अब स्मार्ट कार्ड पर रोक लग जाएगी। आज से राजस्थान में वाहन चालक ट्रैफिक अधिकारियों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दिखा सकेंगे। विशेष बात ये कि अब प्रदेश में वाहन चालकों को स्मार्ट कार्ड के लिए दो सौ रुपए नहीं देने होंगे। वाहन चालक अब अपने दस्तावेजों को मोबाइल लिंक के माध्यम से स्टोर कर सकेंगे।
इसके साथ ही राजस्थान अब हिमालच प्रदेश के बाद ई-परिवहन सेवाएं देने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। परिवहन विभाग के इस कदम से प्रदेश के आमजन को राहत मिल सकेगी। लोगों को परिवहन कार्यालय में लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये सुविधा लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें