- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। खबरों की मानें तो ये सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है। भाजपा आलाकमान आज इस संबंध में बड़ा कदम उठा सकता है।
इसके तहत भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज राजस्थान समेत तीनों राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर सकती है। इसके बाद 9 और 10 दिसंबर तक तीनों राज्यों में विधायक दल की बैठक करवाई जा सकती है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान किया जाएगा।
यानी भाजपा की ओर से 10 या 11 दिसम्बर को तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान राजे के साथ उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
PC: newindianexpress