- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम के ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की लोक सूचना दिनांक 29 जनवरी, 2025 को जारी हो चुकी है एवं मतदान दिनांक 14 फरवरी को होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि जिला प्रमुख, प्रधान के लिए मतदान 16 फरवरी को तथा उपप्रधान के लिए 17 फरवरी को होगा। प्रदेश के लोगों को इन चुनावों का इंतजार है। कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें