- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के धर्मांतरण बिल और नगर निकायों में प्रशासक लगाने के सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजस्थान में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने धर्मांतरण कानून को लेकर कहा कि बीजेपी पहले भी धर्मांतरण कानून लेकर आई थी और अब वापस से कानून लेकर आई है, लेकिन यह कानून पास नहीं होगा। उन्होंने बोल दिया कि बीजेपी सरकार ऐसे कानून लाकर जनता का ध्यान जनहित के मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रशासक लगाकर ब्यूरोक्रेसी से सरकार चलाना चाहती है। डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर गुजरात मॉडल लागू करने का आरोप लगया है। इस दौरान डोटासरा ने यहां तक बोल दिया कि प्रदेश में जनप्रतिनिधि सरकार नहीं चला रहे हैं आज ना तो मुख्यमंत्री, मंत्री और ना ही विधायकों की चल रही है। उन्होंने इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें