Rajasthan Assembly Elections: राहुल गांधी आज से राजस्थान में शुरू करेंगे प्रचार अभियान, यहां पर होगी जनसभा 

Hanuman | Thursday, 16 Nov 2023 09:54:15 AM
Rajasthan Assembly Elections: Rahul Gandhi will start campaign in Rajasthan from today, public meeting will be held here

जयपुर। प्रदेश मेें 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार अभियान आज से शुरू होगा। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद राहुल गांधी प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आज राजस्थान आ रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज चूरू के तारानगर आएंगे। वह यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र बुडानिया के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ राहुल गांधी का राजस्थान चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शंखनाद होगा।

खबरों के अनुसार, राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे तारानगर पहुंचने के बाद 1.30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से तारानगर से प्रस्थान करेंगे। वह दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ जिले के नोहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की सभा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस सभा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। 

PC:  indiatoday



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.