Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले पीएम मोदी एक बार फिर से प्रदेश में करेंगे ऐसा 

Hanuman | Saturday, 18 Nov 2023 09:12:01 AM
Rajasthan Assembly Elections: Before the elections, PM Modi will once again do this in the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश में सक्रियता लगतार बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी एक बार फिर से प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।  

वह अब रविवार को चूरू में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 19 नवंबर को तारानगर, चूरू की पावन धरा पर पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

विजय संकल्प सभा में आपके ओजस्वी भाषण से जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार जोश एवं उत्साह का संचार होगा और विधानसभा चुनाव में चहुंओर कमल ही कमल खिलेगा। गौरतलब है कि भाजपा इस बार पीएम मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा सभा चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी चुनाव से पहले प्रदेश के कई दौरे कर चुके हैं। 

PC: ndtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.