- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ईस्ट-सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिसिशप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है। इस जोन में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 1832 वैकेंसी है। ऐसे में आप भी कर सकते है आवेदन।
पदों की संख्या-
दानापुर डिवीजन-675
धनबाद डिवीजन-156
पंडित दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन-518
सोनपुर डिवीजन-47
समस्तीपुर डिवीजन-81
प्लांट डिपो-135
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप-110
मैकेनिकल वर्कशॉप-110
अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता- 10वीं पास, 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
उम्र सीमा- इसके लिए उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल है।
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 दिसंबर 2023
चयन प्रक्रिया- रेलवे में अपरेंटिसशिप भर्ती मेरिट के आधार पर होगी।
आवेदन कैसे करे- आप आनलाइन आवेदन कर सकते है।
pc- businessinsider.in