- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। सुरक्षित निवेश के लिए डाकघर की स्मॉल सेविंग स्कीम्स को लोगों द्वारा बेहतर विकल्प माना जाता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो अब और भी लाभकारी हो गई है।
मोदी सरकार की ओर से इस पर मिलने वाले ब्याज की दर में इस माह से इजाफा किया है। 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से 20 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया जा चुका है।
डाकघर की इस स्कीम के तहत आप 100 रुपए से निवेश प्रारम्भ कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अवधि के पूरा होने से पहले भी खाते का बंद कर सकते हैं। वहीं आप योजना के तहत लोन भी हासिल कर सकते हैं।
PC: freepik