- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार है। उनका ये इंतजार अगले महीने समाप्त होने की उम्मीद है। योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को प्रति वर्ष दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तों में छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक 14 किस्तें जारी हो चुकी हैं।
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं किन किसानों को योजना की 15 किस्त से वंचित होना पड़ सकता है। अभी तक जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
वहीं भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाने वाले और आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज करने वाले किसानों को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। खबरों के अनुसार, योजना की 15वीं किस्त को नवंबर या दिसंबर महीने में जारी हो सकती है। इस संबंध में आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
PC: zeebiz