- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर के करोड़ों किसानों को दिवाली के दो दिन बाद केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी कर दिया है। इस किस्त का किसानों को दिवाली के पहले से इंतजार था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त के पैसों को भेजा है।
ऐसे में अब देशभर के करोड़ों लाभार्थी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना के 15वीं किस्त के पैसे आने लगे हैं। बता दें की पीएम ने 14वीं किस्त 27 जुलाई, 2023 को राजस्थान के सीकर में जारी की थी। उसके बाद 15वीं किस्त आई है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 15वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
मैसेज-अगर आपके खाते में किस्त की रकम आ गई है तो आपके पास उसका मैसेज आ गया होगा।
पासबुक- अगर किसी कारणवश मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज नहीं आया है तो बैंक में विजिट करके अपनी पासबुक एंट्री करवा सकते हैं और चेक कर सकते है।
pc- moneycontrol.com