- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को आखिर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त मिल चुकी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड से योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लाभार्थी किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की इस राशि को डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरण किया।
हालांकि अभी भी बहुत से किसान ऐसे हैं, जिन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिला है। अगर आप भी इन किसानों में शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अभी भी योजना की 15वीं किस्त का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप तुरंत पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भूलेखों का सत्यापन और ईकेवाईसी करा लेना चाहिए।
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों को ये राशि साल में तीन किस्तों में दी जाती है।
PC: amarujala