- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर झारखंड से इसे जारी किया। योजना की 15वीं किस्त जारी होने के बाद किसानों को लिए अच्छी खबर आई है।
खबर ये है कि आगामी समय में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 12 हजार रुपए मिल सकते हैं। अभी तक किसानों को साल में तीन किस्तों के रूप में छह हजार रुपए दिए जाते हैं।
राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से बीजेपी सरकार बनने पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 12 हजार रुपए करने का वादा किया गया है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से संकल्प पत्र जारी किया गया है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के सभी दिगगज नेता मौजूद थे।
PC: englishjagran