- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपके लिए ये काम करने का आज अन्तिम मौका है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन कल है। इसी कारण आज आप ही ये जरूरी काम कर कर लें।
अगर आज आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ तो कई प्रकार की परेशानियों का समाना करना पड़ेगा। ऐसा नहीं होने पर आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। इससे आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट जैसे काम नहीं कर पाएंगे।
वहीं आपको बैंक में खाता खुलावाने में भी परेशानी होगी। आज तक आपके पास केवल 1000 रुपए का शुल्क देकर इस काम को पूरा करने का मौका है।
इसके बाद आपको दस हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। आधार-पैन लिंक नहीं होने पर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले पैन-आधार को लिंक कराने की लास्ट डेट 31 मार्च थी, जिसे 30 जून तक बढ़ाया गया था।
PC: jagranjosh