- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद पर दुनिया के बड़े देशों के नेताआों की भी प्रतिक्रियाएं रही है। अब फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने इस संबंध में हमास की आलोचना की है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास आतंकियों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमास संगठन फिलिस्तीन के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हालांकि देश की मुखपत्र कहे जाने वाली समाचार एजेंसी की ओर से फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की इस टिप्पणी को जगह नहीं दी है।
इसके बाद महमूद अब्बास ने अपना बयान भी वापस ले लिया है। गौरतलब है कि दोनों पक्षों में छिड़ी इस जंग में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। खबरों के अनुसार, गाजा पट्टी में कम से कम 2,670 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश आम फिलिस्तीनी थे।
PC: news.sky