- SHARE
-
pc: news18
किसी भी देश का सैनिक बनना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए उन्हें कठिन परीक्षण से गुजरना होता है। उन्हें बेहद परिश्रम करना होता है और अलग अलग देश के सैनिकों को ट्रेन करने की अपनी अलग टेक्नीक होती है। वहीं चीनी सैनिकों के बारे में ये बात काफी सुनने में आती है कि उनकी वर्दी के कॉलर में पिन लगी होती है। ये उन्हें चुभती भी रहती है लेकिन उन्हें ये दर्द झेलना होता है। लेकिन आखिर इस पिन को लगाने का क्या मतलब है? आइए जानते हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार ये ट्रेनिंग का एक पार्ट है। ये पिन इसलिए होती है ताकि उनकी गर्दन सीधी रहे। जैसे ही वे गर्दन को थोड़ा भी भी नीचे करते हैं तो पिन उन्हें चुभ जाती है। जिस से वे वापस सीधे हो जाते हैं। ये ट्रेनिंग केवल उन्हीं सैनिकों को दी जाती है, जिनके बॉडी की मुद्रा सीधी नहीं होती है।
गर्दन सीधी रखने की अन्य टेक्नीक भी होती है शामिल
गर्दन को सीधा रखने के लिए पुलिसकर्मी भी एक खास टेक्निक फॉलो करते हैं। वो अपने सिर पर टोपी को उल्टा रखते हैं जिस से वो जमीन पर ना गिरे। इसे भी बैलेंसिंग की प्रैक्टिस की जाती है।
माना जाता है कि चीन के लोग बेहद ही अनुशासित होते हैं और वे बचपन से ही बच्चों को भी अनुशासन में रहने के लिए ट्रेनिंग देते हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें