Offbeat: आधी रात में क्यों किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार? जानें कारण

varsha | Monday, 30 Sep 2024 10:42:57 AM
Offbeat: Why are the last rites of eunuchs performed at midnight? Know the reason

pc: news24

किन्नर समाज से जुड़े ऐसे कई नियम है जिन्हे जानकर आपको हैरानी होगी। बहुत से लोग इनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए रूचि दिखाते हैं। किन्नर समाज में जब किसी की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार बेहद ही गुप्त तरह से किया जाता है और इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे यहीं। 


किन्नरों को मौत से पहले इस बात का आभास हो जाता है कि उनके पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं तो वो खाना पीना बंद कर देते हैं । इस दौरान वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें और किसी अन्य को फिर किन्नर ना बनाएं। किन्नर की मौत के बाद भी इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी जाती है। 

अंतिम विदाई के वक्त चप्पलों से पिटाई
किन्नर की मौत जब होने वाली होती है तो बड़ी संख्या आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। मरते हुए किन्नरों के आशीर्वाद में बेहद ताकत होती कहा तो भी यह जाता है किजब किन्नर की मौत हो जाती है तो उन्हें अंतिम विदाई देते समय चप्पलों से पीटा जाता है। ऐसा इसलिए कि अगले जन्म में उन्हें फिर से किन्नर ना बनना पड़े। 

रात में निकाली जाती है अंतिम यात्रा

ये भी माना जाता है कि मृत किन्नर को कोई देख ले तो उसे अगले जन्म में फिर से किन्नर बनना पड़ता है। अंतिम संस्कार को इसी वजह से बेहद ही गुप्त रखा जाता है और शवयात्रा  रात में निकाली जाती है। रात में ज्यादातर लोग घर में होते हैं, इसीलिए रात में अंतिम संस्कार किया जाता है।

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.