- SHARE
-
pc: Aaj Tak
भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के के प्रेम के बारे में हम सभी जानते हैं। उनसे जुड़ी कई कथाएं प्रचलित है। ब्रज क्षेत्र में आज भी राधा-कृष्ण के प्रेम की गाथाएं गाई जाती है।
लेकिन हम ये भी जानते हैं कि प्रेम करने के बाद भी श्रीकृष्ण और राधा जी का विवाह नहीं हो पाया। इन सब का कारण उन्हें मिला एक श्राप था।
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार श्रीकृष्ण राधा जी की अनुपस्तिथि में विरजा नाम गोपी के साथ विहार कर रहे थे। जब राधा ने ये देखा तो उन्हें बेहद ही गुस्सा आया और उन्होंने विरजा को अपमानित किया। राधा ने विरजा को धरती पर दरिद्र ब्राह्मण बनकर दुख भोगने का श्राप भी दे डाला।
pc: HerZindagi
यह सब कुछ श्रीकृष्ण के दोस्त सुदामा भी देख रहे थे। उन्हें राधा का ऐसा व्यवहार पसंद नहीं आया। उन्होंने राधा को बहुत अधिक समझाने की कोशिश की लेकिन राधा नहीं समझी। उन्होंने सुदामा को भी असुर कुल में जन्म लेने का श्राप दे डाला।
PC: iChowk
इसके बाद सुदामा ने भी राधा को श्राप दिया कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण से प्रेम के बाद भी हमेशा वियोग ही सहना पड़ा। पौराणिक कथाओं के अनुसार सुदामा के इसी श्राप के कारण ही श्रीकृष्ण और राधा को वियोग झेलना पड़ा।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें