- SHARE
-
हाल के भुगतानों को पिन करें: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने ऐप पर एक नया 'पिन हालिया भुगतान' फीचर जोड़ा है। इससे भुगतान करना आसान हो गया है.
देश में UPI पेमेंट का चलन बढ़ता जा रहा है. वहीं, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Paytm ने UPI पेमेंट को आसान और तेज बनाने के लिए ऐप पर यूजर्स को एक नया फीचर दिया है। पेटीएम के ऐप पर 'पिन रीसेंट पेमेंट्स' का फीचर जोड़ा गया है।
इसकी मदद से कंपनी के यूजर्स आवर्ती भुगतान को पिन कर सकेंगे। पिन की गई प्रोफ़ाइल शीर्ष पर रहेगी और भुगतान आसानी से और जल्दी से किया जा सकता है। पिन रीसेंट पेमेंट्स फीचर के तहत आप टॉप में सिर्फ 5 कॉन्टैक्ट्स को ही पिन कर पाएंगे।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि पेटीएम मोबाइल पेमेंट में टॉप पर है, इसलिए हम समय-समय पर ऐप में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाते रहते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमारी 'पिन संपर्क' सुविधा का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को तेजी से यूपीआई भुगतान करने में सक्षम बनाना है। इस सेवा से लोगों का समय और मेहनत बचेगी और वे तेजी से यूपीआई भुगतान कर सकेंगे।
Now pin your favorite contact for even faster UPI payments! Only with #PaytmUPI
Read more here: https://t.co/s1XQssOj2B#Paytm #PaytmKaro
— Paytm (@Paytm) June 27, 2023
Paytm पर संपर्क को पिन कैसे करें
>> सबसे पहले अपने Paytm ऐप को अपडेट करें और उसे खोलें.
>> अब यूपीआई मनी ट्रांसफर में टू मोबाइल या कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
>> इसके बाद आइकन पर या सर्च रिजल्ट पर देर तक प्रेस करें.
>> अंत में पिन पर क्लिक करें.
(pc youtube)