- SHARE
-
नीट पीजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट जो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET-PG) 2023 परीक्षा दी है वे ऑफिशियल वेबसाइट - natboard.edu.in और nbe.edu.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं।
नीट पीजी 2023 रिजल्ट: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: NEET PG 2023 Result link पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपनी जरुरी required एंटर करें और लॉग इन करें।
स्टेप 4: पृष्ठ डाउनलोड करें और उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
NEET PG परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी। सामान्य वर्ग और EWS के लिए कट-ऑफ स्कोर 800 में से 291 है, जबकि सामान्य श्रेणी-PwBD के लिए यह 274 और SC/ST/OBC के लिए 257 है।